I'm compelled to write a post about this famous south Indian movie as Star Plus keeps running it almost every weekend. Rajnikanth's heroics mixed with all the elements of a blockbuster do make good for a lazy Sunday afternoon, the unbelievable twists and turns notwithstanding. In other news, Chennai Super Kings won IPL 4 and for the Bangalore Royal Challengers, it was a case of हाथ को आया, मूह न लगा! Barcelona also beat ManU to bag the title of Europe's champions for the third time in five years..
Here's my poem Osama kee vaat...as a podcast. You can scroll down to read it in Hindi.
Osama kee vaat at Popular4Peanuts HQ by P4P
Osama kee vaat at Popular4Peanuts HQ by P4P

ऐ ओबामा तूने लगाई ओसामा की वाट,
एक सुनहरे सपने की यह है एक नई शुरुवात.
इस बार तो तूने सच में कर दिया बुराई की खात्मा,
जरूर पिछले जन्म में रहा होगा तू कोई पवित्र आत्मा.
ओसामा ने जब किया वह काण्ड दस साल पहले,
तब से दे रहा हूँ मैं अपने घरों को पहरे.
अब लगता है कि ले लूं एक छोटी सी ब्रेक,
पर यह याद आ जाता कि ओसामा नहीं है सिर्फ एक.
तू आया था हमारे देस लेकर प्यार का पैगाम,
तब से छलका रहा हूँ मैं वही प्यार का जाम.
एक बार फिरसे आजा लेकर अपनी न्याय की टोली
ताकि इस बार हम मिलके उठा सके कसब और दवूद की डोली.
और अब की बार ले आना पिंकी-चिंकी को भी भाभी के साथ,
ताकि मिथुनदा भी कह सके, "क्या बात, क्या बात, क्या बात!"