ऐ ओबामा तूने लगाई ओसामा की वाट,
एक सुनहरे सपने की यह है एक नई शुरुवात.
इस बार तो तूने सच में कर दिया बुराई की खात्मा,
जरूर पिछले जन्म में रहा होगा तू कोई पवित्र आत्मा.
ओसामा ने जब किया वह काण्ड दस साल पहले,
तब से दे रहा हूँ मैं अपने घरों को पहरे.
अब लगता है कि ले लूं एक छोटी सी ब्रेक,
पर यह याद आ जाता कि ओसामा नहीं है सिर्फ एक.
तू आया था हमारे देस लेकर प्यार का पैगाम,
तब से छलका रहा हूँ मैं वही प्यार का जाम.
एक बार फिरसे आजा लेकर अपनी न्याय की टोली
ताकि इस बार हम मिलके उठा सके कसब और दवूद की डोली.
और अब की बार ले आना पिंकी-चिंकी को भी भाभी के साथ,
ताकि मिथुनदा भी कह सके, "क्या बात, क्या बात, क्या बात!"